अपराध के खबरें

शराब के साथ चार धंधेबाज़ गिरफ्तार,दो वाहन भी जब्त ,नेपाल से तस्करी कर लाया गया था शराब

पप्पू कुमार पूर्वे 
मधुबनी जिला के जयनगर में जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी और बीएमपी के जवानों के द्वारा एक तीन पहिया वाहन में रखे शराब की बड़ी खेप के एवं एक चार पहिया वाहन के साथ चार शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। बुधवार को थाना परिसर में थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मंगलवार की रात गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत स्थित दुर्गा स्थान रेलवे गुमटी के समीप एक BR07GA0846 नम्बर की तीन पहिया माल वाहक टेम्पू से दस जुट एवं प्लास्टिक की बोरियों में 50 कार्टून तीन सौ एम एल की 1500 बोतल कुल 450 लीटर नेपाली देशी शराब और BR 32PA3697 नम्बर की एक चार पहिया टेम्पू वाहन में सवार चार शराब धंधेबाज़ों को तस्करी का शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। शराब और वाहनों के साथ गिरफ्तार शराब धंधेबाज़ थाना क्षेत्र के कमलाबाड़ी गाँव निवासी राज कुमार ठाकुर का पुत्र विनोद कुमार ठाकुर, विंदेश्वर साह का पुत्र मनोज कुमार साह , सूर्यदेव पंजियार का पुत्र राधेश्याम पंजियार एवं योगिया निवासी राम अधार सिंह का पुत्र विष्णुकांत सिंह बताया जाता हैं। ईस करवाई और प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस पदाधिकारी एस आई अरविन्द कुमार, बीएमपी के जवान मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, हीरालाल, धीरज झा मौजूद थे। पुलिस के करवाई से शराब धंधेबाज़ों में हड़कम्प मचा हुआ हैं। वही दूसरी ओर अलग मामले थाना क्षेत्र के बस्ती पंचायत से एक चोरी की बाईक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। चोरी के बाईक के साथ गिरफ्तार व्यक्ति नेपाल माड़र सिरहा निवासी विशेश्वर यादव का पुत्र ज्ञान कुमार यादव बताया जाता हैं। सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ और आगे की करवाई में जुट गई हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live