मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां काशीपुर में एक युवक के गले फंदे से लटका शव बरामद किया गया। पुलिस ने मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जनकारी के अनुसार युवक किराये पर मकान लेकर पढ़ रहा था। मकान मालिक की ही लड़की से प्यार हो गया।दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने थे। उसके बाद उससे पीछा छुड़ाने के लिए कई तरकीब निकाली। लेकिन युवती ने युवक के सारे मंसूबों पर पानी फेर दिया। युवक की पहचान मुकेश कुमार के रुप में की गई मोहिउद्दीनगर के रहने वाला था। वहीं पुरे घटना को लेकर युवक के परिवारजनों मकान मालिक पर ही उसकी हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पुलिस पुरे मामले को लेकर हर ऐंग्लस जांच कर रही है।