अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :- छपरा के पूर्व विधायक जेपी सेनानी के प्रमुख सदस्य तथा बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देते वक्त भाव विह्वल हो गए बिहार सरकार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सह सारण के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह कहां एक युग का हो गया अंत बचपन से जिन्हें देखते आए अभिभावक के रूप में उन्हें खोना अपूरणीय क्षति। बुधवार सुबह मंत्री सुमित कुमार सिंह मिथिलेश कुमार सिंह के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करने पटना के कंकड़बाग स्थित उनके आवास पहुंचे। वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मिथलेश बाबू का जाना एक युग का अंत है उन्होंने कभी भी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया समाजवादी आंदोलन के प्रखर स्वर रहे सदैव सामाजिक आंदोलनों के सूत्रधार रहे। मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा किजेपी आंदोलन के मजबूत स्तंभ और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मिथिलेश कुमार सिंह जी के निधन से मर्माहत हूं। ईश्वर से उनके आत्मा की शांति और परिजनों व समर्थकों को दुःख की इस घड़ी में संबल प्रदान करने के लिए प्रार्थना करता हू।उनका जाना बिहार के लिए अपूरणीय क्षति है। जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है। मिथिलेश बाबू उस छात्र संघर्ष संचालन समिति के सदस्य थे जिसकी अध्यक्षता जय प्रकाश नारायण जी करते थे और 74 आंदोलन का संचालन उसी समिति से होता था। जेपी सेनानी सलाहकार पर्षद के अध्यक्ष के रूप मे उन्होंने ही बड़ी संख्या मे जेपी आंदोलन कर सेनानियों को पेंशन स्वीकृत कराने मे मह्त्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।