संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर हैं मुजफ्फरपुर से जहां अहियापुर थाना क्षेत्र स्थित सर सैयद कॉलोनी में नाबालिग लड़कियों का जबरन पॉर्न वीडियो बनाने के सेक्स अड्डे का खुलासा किया गया है। अहियापुर व मिठनपुरा थाने की पुलिस ने सोमवार की रात छापेमारी की। इस अड्डे से पटना के गायघाट इलाके की एक किशोरी के साथ मिठनपुरा इलाके के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मकान से दो डिब्बे कंडोम, शक्तिवर्धक गोलियां व आधा बोतल शराब भी जब्त की है। गिरफ्तार युवक नशे में था और हाल ही में शराब कांड में जेल से जमानत पर छूटा है। जनकारी के अनुसार इस मकान में कुछ ग़लत काम होने का शक काफी दिनों से था। क्योंकि, अक्सर यहां 2-3 नई लड़कियों के साथ कई युवक पहुंचते थे।