मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है पूर्व रेल मंत्री ललित नारायण मिश्रा की हत्या को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई को ललित नारायण मिश्रा हत्याकांड की जांच फिर से करने का दिया निर्देश दिया गया है। ललित नारायण मिश्रा के पोते वैभव मिश्रा की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ऐसा आदेश दिया है। आपको बता दें रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र दो जनवरी, 1975 को समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर ब्रॉडगेज रेलवे लाइन का उद्घाटन करने के लिए समस्तीपुर गए थे। उसी दौरान वहां हुए बम विस्फोट में वह घायल हो गए थे। उन्हें दानापुर के रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अगले दिन उनका निधन हो गया था।