नवादा : जिले के हिसुआ थानाक्षेत्र अन्तर्गत गया रोड एनएच 82 के किनारे खुले एक मोबाईल दुकान में शुक्रवार को सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी कर लिया है । बताया जाता है कि अज्ञात चोरों ने लोहे की बनी गुमटीनुमा बने रितुराज मोबाईल नामक मोबाईल दुकान में पीछे से गड्ढा खोदकर लोहे की गुमटी में नीचे छेद कर दुकान के अंदर प्रवेश किया और लगभग 2 लाख रुपए से अधिक की संपति चोरी कर आसानी से चंपत हो गया । घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब शनिवार की सुबह दुकानदार अपना दुकान खोलने के लिए दुकान का शटर उठाया । दुकानदार ने अविलंब इसकी सूचना हिसुआ थाने को दिया । थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल ने पुलिस पदाधिकारी को भेजकर मामले की तहकीकात किया ।
दुकान संचालक ने बताया कि रियल मी मोबाईल 3 पीस ,रेडमी मोबाइल 2 पीस, 11पीस टच मोबाईल, रिपेयरिंग मोबाइल सभी कीपैड मोबाइल 22 पीस , सैमसंग मोबाइल 3 पीस , टेल्को मोबाईल दो पीस, आईटेल मोबाइल दो पीस, हार्ड डिक्स ,लैपटॉप बिल तथा कई मोबाईल स्पेयर पार्ट्स आदि चोरी किया गया है । घटना और चोरों का पता लगाने के लिए पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है । घटना के बाद दुकान संचालक के होश उड़े हैं ।
बाईट : दुकान संचालक