मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। जहां जिले के हसनपुर में अपराधियों ने नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार हसनपुर थाना क्षेत्र के एनकेडब्लू ईट चिमनी के नाइट गार्ड की अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। नाइट गार्ड अजीत यादव (50) महुली गांव का निवासी था।इस घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में सनसनी फैल गयी।जानकारी के अनुसार नाईट गार्ड अजीत यादव प्रत्येक दिन की तरह रात्रि में खाना खाने के बाद चिमनी के कार्यालय के बरामदे पर लगी बिस्तर पर सो गए। रात के करीब एक बजे हथियारबंद अपराधियों ने पहुंचकर फायरिंग शुरू कर दी।जिसमें दो गोली नाईट गार्ड के सीने में लग गई।जिससे गार्ड की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जिससे घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ गयी। लोग हत्या की घटना पर रोष भी जताते हुए वरीय पदाधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाने और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे।