मिथिला हिन्दी न्यूज :- वैश्विक महामारी कोरोना का संकट अभी खत्म हुआ नहीं है. ऐसे में एक नए संकट ने शोधकर्ताओं की परेशानी को बढ़ा दिया है. कोरोना का संकट अभी जारी है, इसी बीच एक नए वायरस ने भी दस्तक दे दी है, जो कोरोना से ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है. इस वायरस का नाम एडिनो वायरस है। बिहार के मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में हर दिन चार पांच मरीजों का आना ये संकेत दे आने वाले समय में हमें एडिनो वायरस से भी लड़ना होगा। आपको बता दें एडिनो वायरस आम वायरस की तरह है। इस वायरस की चपेट में आए लोगों को सर्दी-खांसी और बुखार के लक्षण होते हैं। इससे आमतौर पर गले में संक्रमण, बुखार, निमोनिया जैसी बीमारियां होती हैं। उन्होंने बताया कि यह वायरस हर वर्ष लोगों को जकड़ता है। जिनकी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है, उनमें यह कुछ दिनों में ही मर जाता है। कमोजर व्यक्ति में यह लंबे समय तक रहता है। छींक और खांसने से वायरस फैलता है।