जन अधिकार पार्टी(लो०) दरभंगा इकाई के द्वारा स्थानीय आयकर चौराहा पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत, कार्यकारी जिला अध्यक्ष उमेश शर्मा जी के अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मोदी का पुतला दहन किया गया।प्रेस को संबोधित करते हुए कार्यकारी अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी सरकार में आने से पहले कह रहे थे कि देश नहीं बिकने दूंगा लेकिन सरकार में आने के बाद जनता की संपत्तियों को इस कदर बेच रहे मानो फिर से देश को गुलाम बनाना चाह रहे हो।
गौडाबौराम से पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सह युवा जिला अध्यक्ष विश्वंभर यादव ने कहा कि जब से मोदी सरकार आयी है तब देश आर्थिक आपातकाल के दौर से जूझ रही है वहीं देश के युवा,किसान जवान को आत्मनिर्भर बनाने के बजाय चौराहे पर लाकर खड़ा कर दिया है।तथा अपने पूंजिपति मित्रों के हाथ सरकारी संपत्ति को बेच रहें है।
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन यादव ने कहा कि केन्द्र में बैठी सरकार डिमोनेटाइजेशन में जनता के लाखों करोड़ की कमाई को बर्बाद किया और अब मोनोटाइजेशन तथा निजिकरण के माध्यम से देश के सरकारी संपत्ति रेलवे,बैंक,एल०आई०सी० तथा परिवहन हाईवे,सड़क तक को बेचने में लगा है जिससे प्रतित होता है कि मोदी सरकार आजाद हिन्दुस्तान की जनता को फिर से गुलाम बनाने की तैयारी कर ली है।
मौके पर अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष खलिकुज्जमा,नगर अध्यक्ष रौशन झा,युवा शक्ति प्रधान महासचिव सद्दाम हुसैन,पार्टी जिला प्रधान महासचिव चुनमुन यादव,मो० एहशान,आई०टी० सेल के मो० दिलशाद,जिला महासचिव पिंटू खान,नगर सचिव सत्यपाल चन्द्रा सहित दर्जनो पार्टी नेता व कार्यकर्ता।