संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- चर्चित एयरपोर्ट में से एक दरभंगा एयरपोर्ट में खासे सुविधा लैस बनाने की कोशिश जारी है इसी कड़ी में सिक्यूरिटी होल्ड एरिया में जाने से पूर्व चेकिंग के लिये महिला, बुजुर्ग व बीमार यात्रियों को सामान्य कतार में नहीं लगना पड़ेगा. इनके लिए चेकिंग प्वांइट शुरु कर दी गयी है. लिहाजा अन्य दिनों की भांति आज टर्मिनल पर चेकिंग के लिये यात्रियों की लंबी कतार नहीं देखी गयी. इतना ही नहीं यात्रियों के लिये 30 कुर्सियां लगायी गयी है. इस एरिया में नया कॉमर्शियल क्रियाकलाप की इजाजत दी जायेगी. यात्रियों को चाय, कॉफी, बिस्कुट आदि उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिये एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से प्रयास किया जा रहा है यात्रियों को चाय, कॉफी, बिस्कुट आदि उपलब्ध हो सकेंगे. इसके लिये एयरपोर्ट ऑथोरिटी की ओर से प्रयास किया जा रहा है।