चकपहार पंचायत में बाढ़ के पानी से मची अफरा-तफरी ।
पंचायत के पांच वार्ड प्रभावित
सैकड़ों लोग हुए विस्थापित ।
नून नदी की बाढ़ ने विकराल रूप लेकर चकपहार पंचायत को डूबोना शुरू कर दिया है। लगातार हो रही बारिश से नून नदी के जल स्तर में भारी वृद्धि के कारण नदी की बाढ़ के पानी ने तटबंध को पार कर चकपहार पंचायत के कई वार्डों को आगोश में लेना शुरू कर दिया है। बांध विहीन नून नदी का पानी दोनों किनारों के ऊपर से तेज धार के रूप में बहकर चक पहार पंचायत के वार्ड संख्या 14, 15, एवं 16 को पूरी तरह अपने आगोश में लेकर वार्ड संख्या 1,2,3,4, और 5 की ओर भी बहना शुरू कर दिया है। फलस्वरूप पंचायत के बाढ़ प्रभावित वार्डों में अफरा-तफरी मच गई है। सैकड़ों लोगों को विस्थापित होकर घर छोड़कर अन्यत्र शरण लेने के लिए मजबूर होना पढ रहा है। बीती रात सोए हुए अवस्था में अचानक नदी के पानी को अपने घरों में देखकर सभी लोग हक्का-बक्का रह गए। अफरातफरी के बीच लोगों ने ऊंची जगह पर शरण लेना शुरू कर दिया है। घटना की जानकारी मिलते ही मोरवा विधायक रण विजय साहू, पंचायत की मुखिया रेनू देवी ,मुखिया पति प्रवीण कुमार राय, पिंटू गिरी आदि लोगों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को इसकी जानकारी देकर अति शीघ्र जांचोपरांत राहत शुरू करने की मांग की है। बीडिओ संजय कुमार सिन्हा, एवं सीओ प्रीति लता ने अवलंब जांच कराकर शुरू करने का आश्वासन दिया है।