शाहपुर पटोरी अनुमंडल क्षेत्र के मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच मोहिउद्दीन नगर के पूर्व विधायक डॉ एज्या यादव द्वारा एक बार फिर से राहत सामग्री वितरण कार्य को तेज किया गया। इस मौके पर मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत माधोपुर सरारी गांव में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच डॉक्टर एज्या यादव पहुंचकर जनसंपर्क करते हुए राहत सामग्री वितरण के साथ ही साथ बाढ़ प्रभावित लोगों का हाल चाल लेते हुए आगे भी सहयोग करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर उपस्थित बिनोद राय पंचायत अध्यक्ष राजद,श्रवेश कुमार राय,शिवु राय,दयानंद राय,सकेशर राय,जद्दू राय,राम प्रवेश राय इत्यादि लोग मौजूद थे दूसरी ओर पटोरी प्रखंड क्षेत्र के हेतनपुर धमौन गांव पहुंचकर बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलते हुए श्रीमती विधायक ने राहत सामग्री के रूप में चुरा, गुर इत्यादि सामग्री वितरण की। इस मौके पर उपस्थित अखलेश राय, असर्फी राय उर्फ़ महंथ जी, राकेश रौशन इत्यादि मौजूद थे।