मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक दर्दनाक खबर आ रही है सहरसा जिले से जहां मॉब लीचिंग का मामला सामने आया है. जानकारी के के मुताबिक ,सहरसा जिले के सोनवर्षाराज थाना क्षेत्र के बरैठ पंचायत में मवेशी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो चोर को पकड़कर खूंटे से बांध दिया और फिर दोनों की जमकर पिटाई की, एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती है.घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि देर रात दोनों आरोपी अमृता गांव में एक शख्श के दरवाजे पर बंधी भैंस को खोलकर ले जा रहे थे, तभी ग्रामीणों ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया और फिर उनकी जमकर पिटाई की।