मिथिला हिन्दी :- बिहार में सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर आ रही है. बिहार सरकार ने राज्यस्तरीय कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज गांधी मैदान से बड़ा ऐलान किया है।झंडोत्तोलन के बाद बिहार वासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी कई उपलब्धियां गिनाई। वहीं सरकारी कर्मियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा भी दिया है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऐलान किया कि केंद्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों-कर्मियों एवं पेंशन धारियों को एक जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता की दर 11% बढ़ा दी गई है।अब 17% के स्थान पर 28% महंगाई भत्ता दिया जाएगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे संबंधित आदेश वित्त विभाग द्वारा निर्गत किया जाएगा।