बिहार शिक्षा परियोजना को आत्मरक्षा झांकी में प्रथम स्थान दिलाने में पटोरी की चार बेटियों की भी योगदान रहा।
0
August 16, 2021
शाहपुर पटोरी / बिहार में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान प्रदर्शित झांकियों में से बिहार शिक्षा परियोजना को आत्म सुरक्षा विषय पर प्रथम पुरस्कार के लिए पटोरी अनुमंडल के तीन बेटियां जैसे कि कुमारी अनामिका पंडित एवं अपर्णा पंडित का भी भरपूर योगदान रहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राज्य के विभिन्न विभागों द्वारा प्रस्तुत झांकियों में से आत्म सुरक्षा को प्रदर्शित करने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की झांकी को प्रथम पुरस्कार के लिए चुना गया. वहीं समस्तीपुर जिला की बात की जाए तो पूरे जिले से चार बेटियां भी अपनी भूमिका निभा कर विजेता हासिल करवाया। बता दें कि विजेता हासिल कराने में मोहनपुर प्रखंड के सरारी गांव निवासी धर्मेंद्र पंडित के दो बेटियां वही डीह दसहरा गांव के खुशी कुमारी का भी योगदान रहा। इस अवसर पर उन्हें कराटे एसोसिएशन समस्तीपुर के अध्यक्ष दिलीप मल्लीक ने उन्हें उज्जवल भविष्य की कामना करता हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पटोरी अनुमंडल परिसर में पटोरी एसडीओ मोहम्मद जफर आलम एवं पटोरी एसडीपीओ विजय कुमार के नेतृत्व में बिहार दरोगा परीक्षा में चयनित छात्र / छात्राओं को सम्मानित किया गया।