संवाद
माननीय गृहमंत्री जी के दिशा-निर्देश में ITBP लगातार और सुदृढ़ हुई है। ITBP को आवश्यकता के अनुसार और सबल, सक्षम और सशक्त बनाने के लिए मा. गृहमन्त्री जी सदैव ख्याल रखते हैं।
मेरा सौभाग्य है कि माननीय प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व व माननीय गृहमन्त्री जी के सानिध्य में सीमा सुरक्षा पर काम करने का अवसर मिला है। यह दायित्व मेरे लिए जीवन के अनेक दायित्वों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। लगभग 15 हजार फीट की उंचाई पर स्थित लुकोंग, लेह तथा बीओपी फोबरंग दौरे के दौरान अधिकारियों तथा जवानों से मुलाकात एवं संवाद किया। उनके बैरक, अस्पताल, आवासीय व्यवस्था तथा परमानेंट इंटीग्रेटेड बिल्डिंग (पीआईबी) का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया.