संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ बिहार के राजनीति गलियारों से जहां वैशाली में केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस को जमकर विरोध का सामना करना पड़ा. उनके काफिले पर लोगों ने स्याही फेंकी ताकि स्याही केन्द्रीय मंत्री पर पड़ जाए ऐसा नहीं हुआ। स्याही कार्यकर्ता पर जा गिरी इस पुरे घटना को लेकर सब सकते में आ गये बताया जा रहा है कि बाढ़ से पीड़ित लोगों ने पशुपति कुमार पारस का विरोध किया. आपदा की इस घड़ी में इनके हाजीपुर नहीं आने से लोग नराज थे. हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया. केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार पशुपति कुमार पारस अपना संसदीय क्षेत्र हाजीपुर पहुंचे हैं। हालांकि थोड़ी देर बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया।