मिथिला हिन्दी न्यूज :-कोविड की तीसरी लहर की आशंका के बीच बिहार में संक्रमण के मामले फिर बढ़ रहे हैं। वैसे बिहार में सब कुछ अनलॉक है सरकार ने कड़ी चेतावनी देते हुए सबकुछ खोल दिया गया था लेकिन गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक्टिव केसों की संख्या 106 है. वहीं बुधवार को 104 तो मंगलवार को 101 एक्टिव केस ही बिहार में थे. बिहार में 15 नए केस मिले हैं जबकि 13 लोग स्वस्थ हुए हैं. कई जिलों में ही नए मरीज मिले. ईस्ट चंपारण, भोजपुर, मधेपुरा, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सारण और सीतामढ़ी में एक-एक मरीज मिले हैं. वहीं, खगड़िया में दो, पटना और सहरसा में तीन-तीन केस मिले हैं. बुधवार को स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 28 थी जबकि गुरुवार को सिर्फ 13 लोग स्वस्थ हुए हैं । बात करें देश में एक दिन में कोरोना के 44,658 फिर नए मामले आने के बाद इसके मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 3,26,03,188 हो गई है। लगभग एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,44,899 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक कोरोना के 496 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 4,36,861 हो गई।