मिथिला हिन्दी न्यूज :- पटना मुजफ्फरपुर से दिल्ली बस से सफर करने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. बिहार की नीतीश सरकार ने पटना टू दिल्ली बस सेवा शुरू करने का फैसला लिया है। इतना ही नहीं, इसके अंतर्गत चलने वाली बसें वातानुकूलित (एसी) सुविधा से लैस होगी। यह बस पटना से दिल्ली 20 घंटे में यात्रा पूरी कराएगी। कई बार बिहार से ट्रेन का टिकट ना मिलने से परेशानियां होती हैं जिसका निवारण करते हुए सरकार ने एसी बसों को चलाने का फैसला लिया है. पटना के बांकीपुर से आपको दिल्ली जाने के लिए वातानुकूलित बस मिलेगी जो आपको कौशाम्बी बस अड्डे तक छोड़ेगी. बिहार सरकार की ओर से शुरू की गई इस बस सेवा रूट इस तरह बनाया गया है कि इसका लाभ बिहार के कई जिले के लोगों को मिलेगा। बिहार परिवन निगम की यह बस पटना के बांकीपुर बस स्टैंड से खुलेगी। यहां से हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, पिपराकोठी, गोपालगंज, गोरखपुर, लखनऊ, आगरा होते हुये गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे (दिल्ली का बॉर्डर) तक जाएगी। फिलहाल यह बस सेवा केवल गुरुवार को होगी लेकिन यात्रियों की संख्या में वृद्धि होने पर इस रूट पर और भी बसें दी जाएंगी।