मिथिला हिन्दी न्यूज :- एक बड़ी खबर आ रही है बिहार के राजनीति से जहां छात्र राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और तेजप्रताप यादव के करीबी अकाश यादव लोजपा पारस गुट जॉइन करेंगे। जनकारी के अनुसार आज शाम में सदस्यता ग्रहण करेंगे। इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बताया है दिल्ली में पार्टी कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। आकाश यादव के अलावा राष्ट्रीय जनता दल के के कई अन्य नेता भी एलजेपी का दामन थाम सकते हैं। छात्र आरजेडी अध्यक्ष पद से आकाश यादव को हटाए जाने से तेजप्रताप यादव इतने नाराज हो गए थे कि उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर कार्रवाई की मांग कर दी थी।