अपराध के खबरें

समस्तीपुर का एक ऐसा पंचायत जो टॉप 10 आदर्श ग्राम पंचायतों में शामिल हुआ है

रोसड़ा/संवाददाता/समस्तीपुर

बिहार में एक ऐसा आदर्श ग्राम पंचायत जो सरकार द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतार देश के टॉप टेन आदर्श ग्राम पंचायत में शामिल हुआ है जो बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसडा़ प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मोतीपुर पंचायत है। प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में संपन्न पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में बिहार के समस्तीपुर जिले के रोसरा प्रखंड स्थित आदर्श ग्राम पंचायत मोतीपुर को पूरे देश में आदर्श ग्राम पंचायत के तहत नौवां स्थान प्राप्त हुआ है। वर्तमान मुखिया प्रेमा देवी तथा समाजसेवी रंजीत साहनी की दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मेहनत का नतीजा है कि सरकारी योजनाओं को धरातल पर उतारकर मोतीपुर पंचायत सर्वश्रेष्ठ 10 आदर्श पंचायत में शामिल किया गया है। मोतीपुर पंचायत में विकास को लेकर पूर्व में इन्हें नानाजी देशमुख जैसे प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा जा चुका है। देश के सर्वश्रेष्ठ 10 आदर्श पंचायत में नौवां स्थान प्राप्त करने पर बधाई देने वाले लोगों का लगा ताता।
सामाजिक कार्यकर्ता का नाम- रंजीत सहनी, सुबहान अहमद खान, दिलिप दास, पंकज पासवान, रामबरन दास, घुरन दास, पंकज दास, नक्षत्र दास, रामसागर दास, अर्जुन दास, अशोक दास, शम्भू दास, गंगा सहनी, जगदीश सहनी, शंकर सहनी, योगेन्द्र सहनी, पंडुक सहनी, बिजली सहनी, कैलाश सहनी, शिवन सहनी, भोला सहनी, सिंगार राम, भोला राम, परमेश्वर राम, किशनी पंडित, धनेश्वर पंडित, नारायण पंडित, जोगेश्वर पंडित, कैलाश साह,लालन मंडल, कैलाश मंडल, शिवनंदन मंडल, सुनिल शर्मा, महावीर महतो, लक्ष्मी राउत, ओपिन्दर राउत, बिन्देश्वर राउत, जगदीश राउत, शंकर राउत, सुरेश पाल, किसीन्दर राउत, इन्द्रदेव राउत, रामदेव राउत, महेश राउत, रामखेलावन राउत, शिवकान्त राय, दिलीप कुमार पाल, वीर कुमार राउत, रामसुखीत यादव, भोला यादव, शत्रुधन यादव, ठकन यादव, हरिनारायण यादव, जयनारायण यादव, सुमन यादव, लालटुन यादव, विजय यादव, योगेन्द्र यादव, दिनकर यादव, विनोद राय, मुकेश कुमार राय ,राजकुमार राय, कमल यादव, मुक्ति यादव, हिल्ली मंडल, रंजीत मंडल, रामकिशोर मंडल, संजीव मंडल, संजय कुमार मंडल, विन्देश्वरी मंडल, राम उदगार मंडल, दिनेश मंडल, सोहन मंडल, नारायण प्रसाद सिंह, संतोष महतो, महादेव महतो, फुलो महतो, वीरवल साह, मनोज महतो, विकास कुमार, राकेश कुमार मंडल, रमेशचन्द्र मंडल, प्रभु पोद्दार, मोहन मंडल, मधुकान्त झा, भरत सहनी इत्यादि सामिल है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live