मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर आज यानी दो सितंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई । 24 सितंबर को पहले फेज में जहां भी चुनाव हैं वहां के कैंडिडेट्स आज से अपना नॉमिनेशन भर सकेंगे। कोरोना काल में हो रहे पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कई तरह की गाइडलाइंस जारी की हैं। साथ ही पहली बार ऑनलाइन नॉमिनेशन की सुविधा भी दी गई है।11 चरणों में हो रहे चुनाव कार्यक्रम के तहत आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया से प्रारंभ हो गई आठ सितंबर तक चलेगी। इसके तत्काल बाद नामांकन पत्रों की जांच शुरू हो जाएगी। जिसे 11 सितंबर तक हर हाल में पूरा किया जाना होगा। प्रत्याशी 13 सिंतबर तक अपना नाम वापस ले सकेंगे। आयोग के अनुसार नाम वापसी के बाद जितने प्रत्याशी चुनाव मैदान में बच जाएंगे, उन्हें उसी दिन चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया जाएगा। इसके बाद पहले चरण के लिए 24 सितंबर को मतदान होगा। पहले चरण के चुनाव की मतगणना 26 और 27 सितंबर को कराई जाएगी। बता दें कि इस बार पंचायत चुनाव 11 चरणों में होगा। 24 सितंबर से इसकी शुरुआत हो रही है। 12 दिसंबर को आखिरी चरण का मतदान किया जाएगा। हर चरण के बाद ही परिणाम आते रहेंगे।