मिथिला हिन्दी न्यूज:- इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का कार्डियक अरेस्ट के चलतेनहीं रहे 'बिग बाॅस' 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला, हाॅर्ट अटैक से निधन निधन हो गया है। जनकारी के अनुसार जुहू ब्रह्मकुमारी सेंटर की प्रमुख तपस्विनी बेन ने मिडिया संस्थाओं को बताया कि 11 बजे तक पार्थिव शरीर उनके घर ले जाएंगे तब हम सभी ब्रह्मकुमारी सेंटर वाले वहां जाएंगे. पहले सिद्धार्थ की मां ने मेडिटेशन का कोर्स किया था फिर माता जी के साथ सिद्धार्थ माउंट आबू आए थे फिर उन्होंने 7 दिन का कोर्स किया था. इतना ही नहीं एक्टर रक्षा बंधन के मौके पर यहां आए थे, वह हर अवसर पर वे आते थे। बता दें कि सिद्धार्थ का जन्म मुंबई में हुआ था। उनकी रुचि कभी भी मॉडलिंग और एक्टिंग में नहीं थी। सिद्धार्थ हमेशा से ही बिजनेस करना चाहते थे। अपने लुक्स की वजह से वो लोगों को आकर्षित करते थे।साल 2004 में एक बार मां के कहने पर सिद्धार्थ ने एक मॉडलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। सिद्धार्थ यहां बिना पोर्टफोलियो लिए पहुंच गए। जूरी ने सिद्धार्थ के लुक्स को देखकर ही उन्हें चुन लिया था। इसके बाद सिद्धार्थ को साल 2008 में तुर्की में होने वाले दुनिया के सबसे बड़े मॉडलिंग शो में भेजा गया। वहां भी सिद्धार्थ ने जीतकर देश का नाम रोशन किया।