मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के छपरा में एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां बालू से भरी नाव गंगा नदी में पलट गई. बताया जा रहा है नाव के अंदर 14 लोग सवार थे. सभी लोगों के डूबने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि, कुछ मजदूर नदी में तैर कर बाहर आ गए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और लापता मजदूरों की तलाश की जा रही है। जनकारी के अनुसार नाव गंगा नदी में डूबने का कारण तेज आंधी का होना बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डोरीगंज और मनेर की सीमा पर यह नाव हादसा हुआ है। कोईलवर से बालू लाद कर जब नाव लौट रही थी। गंगा में लापता हुए मजदूर मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के बताए जा रहे हैं। गोताखोरों की मदद से ढूंढा जा रहा है, लेकिन गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से रेस्क्यू टीम को परेशानी हो रही है।