मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार बोर्ड से वर्ष 2022 में इंटर के फाइनल परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के सेंटअप टेस्ट का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। शिक्षा विभाग और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से जारी किए गये कार्यक्रम के अनुसार सेंट-अप परीक्षा 19 अक्टूबर 2021 से होगी। बिहार बोर्ड के नोटिस के अनुसार, इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले सूचीकृत नियमित, स्वतंत्र एव क्वालिफाईंग कोटि के छात्र/छात्राओं के सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक विषयों की उत्पेषण (Sent-up)/जांच परीक्षा दिनांग 19-10-2021 से प्रारंभ होगी।सेंट-अप परीक्षा के आयोजन के लिए गोपनीय जांच एजेंसियों द्वारा दिनांक – 09-10-2021 से 11-10-2021 के बीच प्रश्नपत्र सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के कार्यालय में प्राप्त कराया जाना संभावित है। इसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी मान्यता प्राप्त +2 विद्यालय/महाविद्यालयों के प्रधान अथवा विधिवत प्राधिकृत प्रतिनिधियों को प्रश्नपत्र 16-10-2021 से 18-10-2021 तक उपलब्ध कराया जाएगा। किसी भी हाल में प्रश्नपत्र लीक न होने और गोपनीय रखने की पूरी जवाबदेही शिक्षण संस्थान की होगी।