अपराध के खबरें

गाँधी जयन्ती पर होगा कोविड-19 टीकाकरण मेगा कैम्प का आयोजन

- सेकेन्ड डोज लेना अनिवार्य है: डीएम
-  नजदीकी सेशन साइट पर जाकर अवश्य लें कोविड-19 टीका का सेकेन्ड डोज

प्रिंस कुमार 

बेतिया, 30 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर 02 अक्टूबर को जिले में ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज से लाभान्वित करने के उदेश्य से मेगा कैम्प का आयोजन किया जाएगा । मेगा कैम्प की सफलता के लिए  गुरुवार को जिलाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी, ने कहा कि कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए  आयोजित मेगा कैम्प की सभी तैयारियां ससमय पूर्ण कर ली जाए, ताकि सफलतापूर्वक वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न हो सके। उन्होंने कहा कि टीकाकरण केन्द्र पर वैक्सीनेशन के लिए आवश्यक संसाधन, सिरिंज, वैक्सीन, स्वास्थ्यकर्मी हर हाल में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय।
पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी
जिलाधिकारी  ने कहा कि आमजन को यह भी बतायें कि एक अधूरा, दो से पूरा अर्थात कोरोना से बचाव के लिए सिर्फ फर्स्ट डोज पर्याप्त नहीं है| पूरी तरह सुरक्षित रहने के लिए सेकेन्ड डोज भी बेहद ही जरूरी है। इसलिए नजदीकी सेशन साइट पर जाकर सेकेन्ड डोज अवश्य लें। उन्होंने कहा कि जो लोग पूर्व में फर्स्ट डोज ले लिये हैं तथा दूसरे डोज का समय हो गया है, उन्हें उत्प्रेरित करते हुए नजदीकी सेशन साइट पर सेकेन्ड डोज दिलाना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही जिला कमांड एण्ड कंट्रोल रूम के माध्यम से भी सेकेन्ड डोज के योग्य लाभार्थियों को कॉल कराकर तथा एसएमएस के माध्यम से टीका का सेकेन्ड डोज लेने को बताएं। 
प्रत्येक पंचायत में दो-तीन टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे
समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन,पश्चिम चम्पारण वीरेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया कि लाभार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रत्येक पंचायत में दो-तीन टीकाकरण केन्द्र बनाये जा रहे हैं। सभी टीकाकरण केन्द्रों पर मेडिकल टीम, वेरिफायर आदि की व्यवस्था की जा रही है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि टीकाकरण केन्द्र को चिह्नित करने के उपरांत विभिन्न माध्यमों से आमजन को इसकी जानकारी दी जाय ताकि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि आमजन को वैक्सीन लेने को  उत्प्रेरित  करने के लिए उत्प्रेरक (मोबलाइजर) के रूप में आंगनबाड़ी, सेविका-सहायिका, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदियां, विकास मित्र, टोला मरकज कार्यकर्ता, डीलर, शिक्षकों को युद्धस्तर पर लगाया जाय ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोविड-19 वैक्सीन के सेकेन्ड डोज सहित फर्स्ट डोज से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही पंचायतों में प्रॉपर तरीके से माइकिंग सहित अन्य माध्यमों से लाभार्थियों का उत्प्रेरण करायें।
पर्याप्त संख्या में दक्ष डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था की जाय
 डीएम ने निदेश दिया कि लाभुकों को वैक्सीन से लाभान्वित करने के उपरांत उसी दिन ही कोविन पोर्टल पर अपडेशन कार्य पूर्ण करना है। इसके लिए तु पर्याप्त संख्या में दक्ष डाटा इन्ट्री ऑपरेटर की व्यवस्था की जाय तथा अपडेशन कार्य को  उन्हें अच्छे तरीके से प्रशिक्षित किया जाय। उन्होंने कहा कि फर्स्ट डोज लेने वाले व्यक्तियों को फर्स्ट डोज एवं सेकेन्ड डोज लेने वाले व्यक्तियों को सेकेन्ड डोज में त्रुटिरहित इन्ट्री करायी जाय। जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि ससमय सेशन साइट प्रारंभ हो जाना चाहिए। सभी मेडिकल टीम सभी प्रतिनियुक्त कर्मियों, वैक्सीन के साथ सेशन साइट पर ससमय उपस्थित रहेंगे। सिविल सर्जन को इसका सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। वहीं अनुमंडल पदाधिकारियों को वैक्सीनेशन कार्य का लगातार अनुश्रवण एवं समीक्षा करने को कहा गया।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live