मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है खगड़िया से जहां दो लोगों की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब पंचायती के दौरान बैठे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिहार पंचायत चुनाव को लेकर गांव के दो गुट पंचायती करने बैठे थे. तभी दोनों गुटों में विवाद शुरू हो गया. देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि अंधाधुंध गोलियां चला दीं। इस गोलीबारी में दो की मौत हो गयी है। मृतकों की पहचान किशुनदेव चौधरी और हरिबोल यादव के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. साथ ही घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।