अपराध के खबरें

किसान संघर्ष समन्वय समिति के आवाह्न पर 27 को दरभंगा बंद

27 सितम्बर को भारत बंद की सफलता को लेकर जनसंगठनों की गोलबंदी शुरू

23 सितम्बर को पोलो मैदान में भारत बंद के समर्थन में कन्वेंशन

संवाद 
पोलो मैदान लहेरियासराय में अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति की बैठक किसान सभा के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार चौधरी, किसान सभा के राज्य सह सचिव सह जिला सचिव श्याम भारती और किसान महासभा के जिला अध्यक्ष शिवन यादव की संयुक्त अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से 27 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती के अवसर पर व दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के 9 महीने पूरे होने के उपलक्ष्य में सरकार के तानाशाही रवैए के खिलाफ भारत बंद की सफलता को लेकर दरभंगा को पूर्ण रूप से बंद करने का निर्णय लिया है। इसकी तैयारी में 23 सितंबर को पोलो मैदान स्थित धरना स्थल के पास सभी जन संगठनों की कन्वेंशन आयोजित की जाएगी। बंद के समर्थन में आम लोगों के अपील हेतु व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाकर सरकार के तानाशाही रवैए को आम लोगों तक पहुंचाएगी। बैठक को संबोधित करते हुए किसान सभा के अध्यक्ष ललन चौधरी ने कहा कि आज 9 महीने से ऊपर देश के किसान दिल्ली के बॉर्डर पर तीनों किसान विरोधी काला कानून को वापस लेने की मांग को लेकर, एमएसपी देने की गारंटी करने एवं बिजली बील कानून को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर आन्दोलित है लेकिन सरकार सार्थक वार्ता करने के बजाए देश में चल रहे हैं अन्य जगहों पर किसान आंदोलन को कुचलने की काम कर रही है। आजादी के बाद आज तक के सबसे ज्यादा दिनों तक चलने वाले किसान आंदोलन की अनदेखी सरकार को महंगा पड़ेगा। अब किसानों के साथ सभी मेहनतकश आवाम, छात्र-नौजवान भी इस आंदोलन को अपना समर्थन देकर किसानों के साथ खड़ी हो गई है। अब किसान तीनों कृषि कानून को वापसी बिजली संशोधन बिल को वापस करवा कर किसानों की ऊपजे हुए अनाज का उचित दाम लेकर ही मानेगी। साथ ही सरकार ने जिस तरह से सरकारी संपत्तियों को बेचने का काम किया है उसके खिलाफ आम लोगों को जागरूक कर सरकार को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी। बैठक में अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव सुधीर कुमार ने कहा कि किसान आंदोलन के समर्थन में अब बिहार के किसान और खेत मजदूर भी संगठित हो गया है। जब तक सरकार दिल्ली बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान नेताओं से वार्ता कर किसान हितों में कोई बड़ी फैसला नहीं लेती है। तब तक हम लोग किसानों के समर्थन में व्यापक आंदोलन करते रहेंगे। इसी कड़ी में 27 सितंबर को शहीद-ए-आजम भगत सिंह के जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के भारत बंद को सफल करने में दरभंगा के किसान मजदूर भी अपनी महती भूमिका निभाकर दरभंगा जिला को पूर्ण रुप से बंद कर इस सरकार को एक बड़ी चेतावनी देने का काम करेगी। वहीं बैठक में किसान महासभा के नेता अभिषेक कुमार ने कहा कि सरकार आज हिटलर के रास्ते पर चल रही है। आज लोग यह समझ चुका है कि जो लोग जमीन को जोतेगा बोएगा जमीन का असल मालिक वहीं बनेगा। सरकार खेती किसानी को भी अंबानी अडानी के हाथों में देकर इस देश को फिर गुलाम बनाने की साजिश रच रही है। जिसे देश का आम नागरिक समझ चुका है। मोदी सरकार देश को उद्योगपतियों के हाथों गुलाम बनाने की पूरी रणनीति बना ली है। अब सभी सरकारी संसाधनों को सरकार गिरवी रख रही है। सरकार अपनी व्यवस्था को चलाने के लिए एक-एक करके सरकारी संपत्ति बेच रही है। अब दरभंगा में जन कन्वेंशन के साथ ही हम लोग व्यापक बंद करके केंद्र और राज्य सरकार को किसानों के हक में फैसला लेने पर मजबूर करेंगे।
 बैठक में किसान सभा के पूर्व जिला अध्यक्ष अहमद अली तमन्ने, ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजू मिश्रा, जनवादी नौजवान सभा के संयोजक गोपाल ठाकुर, एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह, एसएफआई के जिला संयोजक नीरज कुमार, खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला संयोजक दिलीप भगत आदि उपस्थित है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live