अपराध के खबरें

माँझी विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ सतेंद्र यादव और वर्तमान मुखिया दिनेश पंडित सहित3 अन्य की मुश्किल बढ़ी

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- माँझी विधानसभा के वर्तमान विधायक डॉ सतेंद्र यादव और वर्तमान मुखिया दिनेश पंडित सहित3 अन्य की मुश्किल बढ़ी । आपको बता दें कोपा थाना कांड 54/2007 , ट्रायल नंबर 552A/2007 ।जदयू नेता तरकेस्वर सिंह की हुई थी हत्या ।आज MP/MLA स्पेशल कोर्ट ने कुंदन सिंह की जिरह पर लगी को डिस्चार्ज किया ,और गवाही पूर्ण हुआ,अब आगे की गवाही के लिए आदेश किया ,बचाव पक्छ के तरफ से कोर्ट खुलते ही आज एक पटिसन्न दिया कि हम लोगों को FSL का कॉपी और पुलिस पेपर नही मिला है जिसके खिलाफ हम लोग हाइकोर्ट गए है इस वजह से हम लोग को 21 दिन का समय दिया जाए ,जिसपर कोर्ट ने कारा एक्शन लेते हुए उनके पटिसन्न को खारिज करते हुए जिरह करने का आदेश दिया जिसे बचाव पकछ नही माने तो कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के नियम के हवाला देते हुए जिरह को डिस्चार्ज करने का आदेश दिया ।साथ ही अब दूसरे गवाह की गवाही देना allow किया।। बताते चले कि कोपा थाना के पतिला गाँव के जदयू नेता तारकेश्वर सिंह की हत्या में विधायकः सहित 5 लोग नामजद हुए थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live