बिहार के मुजफ्फरपुर पिछले 48 घंटे में खांसी और सांस रोग से पीड़ित 15 बच्चे को एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में भर्ती कराया गया है। इन बच्चों की उम्र चार माह से लेकर दो साल तक है। जिले में इस वायरल फीवर के कहर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता कि सिर्फ एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग और पीकू वार्ड में बीते चौबीस घंटे में 48 से अधिक बच्चे भर्ती हुए है. जिसमें से करीब 30 से अधिक बच्चे गंभीर हालत में पीकू वार्ड में भर्ती है। डॉक्टर बच्चों का इलाज वायरल ब्रोंकाइटिस मानकर कर रहे हैं। हालांकि दो बच्चों की कोरोना जांच भी करायी गयी, लेकिन रिपोर्ट निगेटिव आई है। डॉक्टरों का कहना है कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए बच्चों के इलाज में विशेष एहतियात बरती जा रही है।