मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त बड़ी खबर आ रही है बिहार के मोतिहारी जिले से जहां एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत से कोहराम मच गया है। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति गुस्सा है। जनकारी के अनुसार तीन दिनों के भीतर पांच और पिछले छह महीने में इस परिवार के आठ सदस्यों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इस परिवार के घर के पीछे विशाल पेड़ था, जो छह महीने पहले गिरा गया था। परिजनों ने उनसे बताया कि उसके बाद से मौत का सिलसिला शुरू हुआ है। वहीं डाक्टर के अनुसार आज हुई दोनों मौत के शवों के नाक मुंह से झाग निकला था और एक शव के कान से खून निकल रहा था। जो सर्पदंश और जहर खाने की ओर इशारा करता है। पूरा मामला पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल जाएगा।