मिथिला हिन्दी न्यूज :- मधुबनी जिले के अंधराठाढी प्रखंड अररिया संग्राम निवासी अशोक को क्रिकेट के जुनून ने रातोंरात करोड़पति बना दिया। अशोक ने आइपीएल में ड्रीम इलेवन में टीम बनाकर एक करोड़ रुपये का इनाम जीता है। मूल रूप से अररिया संग्राम निवासी अशोक ने बताया कि उन्होंने अशोक ने पहला इनाम जीता है. यह इनाम उसे रविवार की रात्रि चेन्नई व कोलकाता के आइपीएल मैच में पचास रुपये लगाकर ड्रीम इलेवन में टीम बनाने पर मिला है. इस इनाम के तहत उसे तीस फीसदी की कटौती कर कुल 70 लाख रुपये मिलेंगे. इनाम जीतने का मैसेज आइपीएल द्वारा दिया गया है. साथ ही अशोक को इसका आधिकारिक फोन भी आ चुका है। अशोक ठाकुर काफी गरीब परिवार से आते हैं.अंधराठाढी प्रखंड ननौर चौक पर वह एक छोटा सा सैलून चलाकर अपना और परिवार का भरण पोषण करते हैं