अपराध के खबरें

जयनगर में एसएसबी 18वीं बटालियन ने किया सामाजिक चेतना कार्यक्रम का आयोजन

पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिला के जयनगर में भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा मे तैनात एस एस बी 18वीं बटालियन के द्वारा गुरुवार को अर्राहा मुख्यालय मे जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।18वीं बटालियन के कमान्डेन्ट अरविन्द वर्मा ने कार्यक्रम के औचित्य पर प्रकाश डालते हुये कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के लोगो मे देशभक्ति व राष्ट्रीयता की भावना विकसित करने तथा तस्करी,मानवतस्करी समेत अन्तरसीमा अपराध पर नियंत्रण के लिये जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।अभियान के तहत सभी बीओपी क्षेत्र मे इसका आयोजन किया जायेगा।इस दौरान नृत्य,गीत,जलेबी दौड़,सहित अन्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात, प्रतिभागी बच्चों के बीच कमांडेंट  ने खेल सामग्री के अलावा नोट बुक, कलम, पेंसिल ,डिक्शनरी, स्कूल बैग आदि दिया गया। समारोह में बिभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति गीतों को गाकर समारोह में चार चांद लगा दिया। इस मौके पर सहायक कमांडेंट अरहा के प्रभारी परमात्मा सिंह ने एसएसबी द्वारा आयोजित कार्यक्रम सामाजिक चेतना का उद्देश्य पर कहा कि वैसे लोगों की चेतना को जगाना जो समाज की मुख्यधारा से भटक जाते हैं या भटक रहे होते हैं। उन्होंने खासकर वैसे युवा पीढ़ी जो रास्ते भटक गए हैं, उनसे गलत काम को न अपनाकर अच्छी जिदगी जीने के लिए मुख्यधारा शामिल होने की अपील की।इस कार्यक्रम में सेवानिवृत शिक्षक महेन्द्र यादव मुख्य अतिथि थे।जबकी मंच संचालन अमीत कुशवाहा व बृजेन्द्र यादव ने किया।इस कार्यक्रम मे सहायक कमांडेंट  परमात्मा सिंह,बाल्मीकी मुनि प्रकाश,चाइल्ड लाइन सब सेंटर के कोडिनेटर तारानंद ठाकुर,वकील यादव,सविता देवी,पप्पू पूर्वे सहित कई लोग मौजूद थे।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live