मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में आकाशीय बिजली गिरने के बाद बड़ा हादसा हुआ है. जिसमें बिहार के अलग- अलग जिलों में 7 लोगों की मौत हो गयी है. वज्रपात की चपेट में आने से सबसे अधिक बेगूसराय में दो, पटना के मनेर, छपरा, आरा, नालंदा और बांका में एक-एक की की मौत हो गई।खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का पालन करें. खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें।आपको बता दें इससे पहले दोपहर में बक्सर, कैमूर, रोहतास, सीवान, भोजपुर, मुंगेर, बांका और जमुई जिलों के लिए भी अलर्ट जारी किया गया।