मिथिला हिन्दी न्यूज :- समस्तीपुर एक झकझोर देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां चोरी के शक में एक 9 वर्षीय बच्चे को खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया. उस पर साइकिल चोरी का आरोप था। जनकारी के अनुसार समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल हसनपुर थाना क्षेत्र के परोड़िया पंचायत दाथ गांव वार्ड नंबर 1 में
प्रभात मिश्रा ने सड़क किनारे किराना दुकान खोला था. वहीं, बच्चे खरंजा सड़क से मेन रोड होते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय दाथ सरकारी स्कूल में पढ़ाई हर रोज पढ़ने के लिए जाते हैं। दुकानदार प्रभात मिश्रा को शक हुआ कि मेरे दुकान से किसी ने रुपया चुरा लिया है। शक के अधार पर प्रभात मिश्रा स्कूल ने अंदर गया और 9 साल के बच्चे को पीटते हुए बाहर लेकर आया। फिर उस बच्चे को बिजली की पोल से बांध कर पिटाई की। इसकी सूचना पुलिस को मिली. इस बात की भनक लगते ही आरोपी ने बच्चे को छोड़ दिया।