मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार परिवहन निगम ने पटना से गांधी सेतु, हाजीपुर, लालगंज, वैशाली मुजफ्फरपुर के रास्ते बस दरभंगा तक यात्रियों को ले जाएगी। इस बस के चलने से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। जानकारी के लिए बता दें, कि जो बस है अभी चल रही है। उन से अतिरिक्त यह दोनों बसें होंगी।परिवहन विभाग के मुताबिक सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले , पैनिक बटन फैसिलिटी, बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा, पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम, इमरजेंसी बटन एवं एलार्म बेल की सुविधा भी है।