मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है समस्तीपुर से जहां अपराधियों ने मुसरीघरारी थाना के उदा हाट में सवार तीन अपराधियों ने दुकान में घुसकर गल्ला कारोबारी को गोलियों से भून डाला। फायरिंग की आवाज सुनकर जबतक आसपास के लोग जुटते सभी अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। जख्मी दुकानदार को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।मृतक की पहचान बखरी पंचायत के उदा गांव निवासी चंद्रभूषण प्रसाद के रूप में हुई है। इधर, हत्या के विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और मुसरीघरारी हाईवे जाम कर हंगामा किया।वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया।