मिथिला हिन्दी न्यूज :- इस वक्त सबसे बड़ी खबर आ रही है पूर्व मध्य रेलवे के कटिहार-बरौनी रेल खंड पर बेगूसराय जिले के उमेश नगर और साहेबपुर कमाल स्टेशन के बीच सिरैया गांव के 20 से 30 मीटर दूरी तक रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी खिसक जाने से डाउन लाइन पर आवागमन सोमवार की रात करीब 9 बजे से पूरी तरह अवरुद्ध हो गया। करीब दो-ढाई फीट मिट्टी खिसक जाने से ट्रैक धंस गया और बिजली के तार के लिए लगे पोल झुक गये। जनकारी के अनुसार कामख्या स्पेशल कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन को उसी ट्रैक से गुजारा जा रहा था लेकिन वहां मरम्मत कार्य में लगे कर्मियों, और लोको पायलट की सूझबूझ से उक्त ट्रेन को रोका गया, जिससे बहुत बड़ा हादसा टल गया। कुछ ट्रेन का रूट परिवर्तन कर दिया है। वहीं गाड़ी संख्या 03368 सोनपुर- कटिहार पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को रद रही। ये ट्रेन बुधवार को भी नहीं चलेगी। 03367 कटिहार-सोनपुर पैसेंजर ट्रेन 9 सितंबर को रद रहेगी। 03316 समस्तीपुर-कटिहार बुधवार को रद रहेगी। 03315 कटिहार-समस्तीपुर नौ सितंबर को रद रहेगी।