पप्पू कुमार पूर्वे
मधुबनी में एक बार फिर से बेखौफ अपराधियों ने शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट की बड़ी घटना को अंजाम दे डाला। शहर के व्यस्ततम बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक में रुपये जमा करने जा रहे कैश वैन को अपराधियों ने निशाना बनाया और करीब 40 लाख की लूट कर ली।बताया जाता है कि तीन बाइक पर सवार करीब आधा दर्जन अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए कैश वैन को लूट लिया। इस दौरान अपराधियों ने करीब छह राउंड फायरिंग की है। अपराधियों ने घटना को दिन के करीब एक बजकर सात मिनट पर अंजाम दिया है। घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं, एसपी डॉ. सत्यप्रकाश सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंच मामले की जांच कर रहे हैं।अपराधियों की गोली से कैश वैन के गार्ड की मौत हो गई है। गंभीर रूप से जख्मी हालत में गार्ड को मधुबनी के सदर अस्पताल से डीएमसीएच रेफर किया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक गार्ड शिव कुमार राय मधुबनी जिला के पंडौल थाना क्षेत्र के मधेपुरा गांव का रहने वाला था।वहीं, सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो चार अपराधी सीसीटीवी में कैद हो चुके हैं। स्थानीय लोगों से पूछताछ कर पुलिस अपराधियों का सुराग पाने में जुट गई है। एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर, दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से लोगों में कोहराम मचा हुआ है। लूट की इस घटना को अंजाम देकर बेखौफ अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है।इधर शहर के बीचोंबीच हुई इस तरह को घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले फिल्मों में और कहानियों में ऐसी घटनाओं को देखा-सुना करते थे, आज लाइव देख भी लिया।