संवाद
मिथिला हिन्दी न्यूज :- देखन में छोटे लगत घाव करैं गंभीर ये मुहावरा सटीक बिहार पंचायत चुनाव में बैठ रही है। इस चुनाव में कई दिग्गज का प्रतिष्ठा दांव पर लगा है उसमें से मुंगेर जिले से सामने आ रही है जहां बिहार सरकार में पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी की भाभी चुनाव हार गईं हैं। जनकारी के अनुसार मुंगेर जिला के तारापुर प्रखंड से मानिकपुर पंचायत से पंचायती राज मंत्री की सम्राट चौधरी की भाभी मीना देवी भी मुखिया पद के लिए चुनाव लड़ी थी। जीत नहीं सकी। लगातार किरण चौधरी यहां से दूसरी बार मुखिया बनी हैं। आपको बता दें मीना देवी को हारने वाली किरण चौधरी दिवंगत विधायक मेवालाल के चचेरे भाई की पत्नी हैं. किरण चौधरी ने जीत हासिल कर मुखिया के पद पर दोबारा कब्ज़ा जमा लिया है. जीत की घोषणा होने के बाद से ही उनके समर्थकों में खुशी का माहौल है।