मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार के अररिया में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक युवक ने पत्नी समेत सुसराल वालों को जिंदा फूंकने का प्रयास किया। जनकारी के अनुसार अररिया में तलाकशुदा पत्नी को मायके में छिपाने से गुस्साए एक दामाद ने अपने ही ससुराल में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। हादसे में सास बीबी मरजीना (45) और साले अबुजर (10) की जलकर मौत हो गई, जबकि ससुर इरशाद (55) और साली शाइस्ता (12) की हालत गंभीर है। उनका इलाज भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। आरोपी दामाद मुतसिम की वारदात के बाद से फरार है।घटना की सूचना पर पलासी थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।घटना के बाद हसनपुर में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई। ग्रामीणों और परिवारीजनों का आरोप है कि मृतका के दामाद और उनके सहयोगियों द्वारा पेट्रोल छिड़ककर आग लगाई गई है।