समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत के कमतौल में प्रमोद राय के घर के पास नून नदी का पानी उपट कर तेज रफ्तार से कमतौल वार्ड नंबर 3 दलित बस्ती में पानी से पूरी तरह से डुबो दिया है। लगभग 50 से जादा घर में घुसा है पानी, जिसमें गणेश पासवान,दशरथ दास,हरिहर दास,जीवस दास, प्रभु उदास, गुलाब दास, विमल दास,गणेश दास,परमेश्वर पासवान, शिव कुमार पासवान, राज कुमार पासवान,मुंशी पासवान, जबपन दास, राम प्रसाद पासवान,मिठाई पासवान, टिंकू पासवान,उमेश दास, दुखन दास, अर्जुन दास,अजय दास, विजय दास,प्रभु दास, बसंत दास, राम जतन दास, रामू पासवान, रंजन पासवान,वीर पासवान, ठाकुर पासवान,उमेश पासवान,बजरंगी दास, आदि घरों में नून नदी का पानी समा गया है जिससे लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पर रहा है ।