अपराध के खबरें

निर्देशक रंजन सिंह को मिला इस साल सात अवार्ड

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- टेलीविजन के नम्बर वन निर्देशक रंजन सिंह को इस साल भी उनके उल्लेखनीय कार्य के लिए लगातार अवार्ड मिल रहा है।हाल ही में उन्हें बेस्ट निर्देशन के लिए मुम्बई के होटल सहारा स्टार में आयोजित एक कार्यक्रम में सातवां अवार्ड मिला जिसका नाम था आइकोनिक गोल्ड अवार्ड। रंजन सिंह को इस साल जो सात अवार्ड मिले हैं वे हैं बलराज साहनी गौरव सम्मान,ब्लिसफुल इंडिया एक्सीलेंस अवार्ड, छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवार्ड,वाग्धारा नवरत्न सम्मान, मुम्बई मीडिया आइकोनिक अवार्ड और पिछले साल का दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड प्रमुख है। रंजन सिंह के कैरियरग्राफ पर नजर डालें तो लगभग 91 टीवी शो वे निर्देशित कर चुके हैं जिसमें कई शो आज भी ऑन एयर हो रहे है। उनके द्वारा निर्देशित पापुलर टीवी सीरियल हैं ये हैं चाहतें,स्वराज,कांटेलाल एंड सन्स, नागिन, नागिन 2, नागिन 3, नागिन 4 और नागिन 5, कवच 2, प्यार की कसौटी,विध्नहर्ता गणेश,बेवफा से वफ़ा,आज लिखेंगे कल, प्यार की कसौटी,चंद्रकांता,ब्रम्हराक्षस,कसम,कलश,ये कहां आगये हम,प्यार को हो जाने दो,थपकी प्यार की,महाराणा प्रताप, मेरी आशिकी तुमसे है, कुमकुम भाग्य, कैसा ये इश्क है, ये हैं मोहब्बतें सावित्री,भागोवाली,जगजननी मां दुर्गा,अखियों के झरोखों से,राम मिलाए जोड़ी,तेरे मेरे सपने,बालिका बधू,विवाह,बेटियां,मायका,माता की चौकी,अगले जनम मोहे बिटिया ही कीजौ,हादसा,सीआईडी और जय हनुमान तथा रावण आदि। माइथोलॉजिकल शो के मास्टर डायरेक्टर माने जाने वाले रंजन सिंह एनएसडी से हैं और पटना ,बिहार और भोजपुरी उनके दिल मे बसती है।उन्होंने कई फिल्में भी निर्देशित की है । वे कहते हैं ये अवार्ड मेरे शो को देखने वाले दर्शकों खास कर महिला दर्शकों और मेरी माता जी तथा मेरी पत्नी प्रीति सिंह को समर्पित हैं।वे निर्माता संजय खान और बालाजी टेलीफिल्म्स की एकता कपूर का भी आभार मानते हैं जिन्होंने उन्हें एक नई पहचान दी। आपको बतादें कि रंजन सिंह ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। उन्होंने अपने टैलेंट के दमपर सभी को इंप्रेस किया है.।वे आज टीवी की दुनिया का बड़ा नाम माने जाते हैं। वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस संग इंटरैक्ट करना पसंद करते हैं।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live