मिथिला हिन्दी न्यूज :-कोरोना काल में ज्यादातर बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास पर निर्भर हैं लेकिन बिहार के बेगूसराय में स्मार्ट क्लास में बच्चे पढ़ाई की जगह अश्लील भोजपुरी गाना देख रहे हैं. अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बिहार का शिक्षा विभाग एक बार फिर निशाने पर आ गया है. जानकारी के अनुसार बखरी प्रखण्ड के राटन मध्य विद्यालय का यह वीडियो वायरल हुआ है। जहाँ पढ़ाई के बदले अश्लील फिल्मी गानें बच्चे सुनते पाए गए है। बच्चे भी बेंच पर बैठने की जगह न बैठकर जहाँ किताब रखा जाता है वहाँ बैठे हुए हैं।क्लास रूम में एक भी शिक्षक दिखाई नहीं दे रहें हैं और बच्चे भी इस वीडियों में गाली – गलौज करते दिख रहे हैं।आखिर कब बिहार के इन स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था में सुधार होगा।इस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक बिरंची यादव हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में सिर्फ खाना पूर्ति की जाती है। शिक्षक विद्यालय आते हैं और बच्चों का हाजरी बनाकर खानापूर्ति कर चले जाते हैं। स्थानीय लोगों के बीच काफी गुस्सा देखा गया। लोगों ने मांग की है दोषी प्रधानाध्यापक पर सख्त कार्यवाही करने की मांग की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक से इस मसले पर बातचीत नहीं हो सकी है।