नालंदा खुला विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डॉ घनश्याम राय, कुलसचिव(परीक्षा) डा० नीलम कुमारी एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार के द्वारा बुधवार को देर शाम प्रोफेसर के० सी० सिन्हा को वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अतिरिक्त प्रभार मिलने पर विस्कोमान स्थित कार्यालय में पुष्प गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत किया । इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी कर्मचारियो सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे। कुलपति डॉ के० सी० सिन्हा ने कहा कि वे शुक्रवार को आरा में अपना प्रभार ग्रहण करेंगे। 09 सिंतबर को राजभवन में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिकता यह रहेगी कि दोनों विश्वविद्यालयों में कोविड-19 के कारण जो परीक्षाएं लंबित रह गई हैं, उसे शीघ्र पूरा कर परिणाम प्रकाशित हो, ताकि विद्यार्थियों को उनके अवरूद्ध शैक्षणिक गतिविधियों को सामान्य किया जा सके और वे उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर हो। नालंदा खुला विश्वविद्यालय में ऑफलाइन नामांकन में छात्र/छात्राओं की तेजी से बढ़ रही संख्याओं पर प्रसन्नता व्यक्त की। विदित हो 30 सिंतबर तक ऑनलाइन/ऑफलाइन नामांकन की अंतिम तारीख निर्धारित है।