अपराध के खबरें

समस्तीपुर में सारी रात आंखों में काटते हैं पुलिस कर्मी दिन रात रहते हैं भयभीत

बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया हलई ओपी परिसर में ।

परिसर में तैरने लगी मछलियां
बाढ़ के पानी के सहारे आने लगे हैं जहरीले सांप


मोरवा/संवाददाता। 


नून नदी की बाढ़ का पानी हलई ओपी परिसर में प्रवेश कर जाने से पुलिस कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।परिसर में घुटने भर पानी हो जाने से पुलिस वालों को कामकाज में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बाढ़ के पानी में हलई ओपी परिसर में मछलियां तैरने लगी है। वही दिन रात किसी भी समय जहरीले सांपों के आ जाने से सारे पुलिसकर्मी हमेशा भयभीत रहते हैं। जहरीले सांपों के भय से सारे पुलिसकर्मी आंखों में सारी रात काटकर बिताते हैं। ओपी अध्यक्ष पवन कुमार यादव, ब्रह्म देव तुरी, राम प्रवेश यादव , राजेंद्र चौधरी तथा शंभू ठाकुर के अनुसार ओपी परिसर के पिछवाड़े में कमर तक पानी आ जाने से पुलिस जवानों को जीवन यापन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पानी के सभी चापाकलो के बाढ़ के पानी में डूब जाने से पेयजल के लिए भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रवीण कुमार सक्सेना, सहनी जी एवं देवेंद्र पासवान तथा अरुण पासवान के अनुसार 24 दिवा रात्रि की गश्ती के बावजूद पुलिस जवानों को जहरीले सांपों की निगरानी के लिए लगे रहना पड़ता हैं ताकि सबों के जीवन की सुरक्षा हो सके।हलई ओपी की भारी बदहाली की जानकारी सभी आला अधिकारियों को दी गई है। जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण हलई ओपी कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live