आलोक वर्मा
नवादा : नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र अन्तर्गत खानपुर स्थित धनार्जय नदी के बीचोबीच एक युवक नदी में फंस गया और लगातार 5- 6 घंटे फ़ंसा रहा। पहले तो स्थानीय लोग स्वयं उसे बाहर निकालने का प्रयास किया लेकिन असफल रहने पर ग्रमीणों के शोर- शराबा किया गया । जिसके बाद गांव के सैकड़ों ग्रामीण जुट गए और इसकी सूचना हिसुआ थाना प्रसाशन को फोन कर दिया । घटना की जानकारी मिलती हीं प्रशासन मौके पर पहुंच गयी और युवक को बाहर निकालने का प्रयास करने लगे । स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस युवक को बीच नदी से निकलने में प्रयास किया जा रहा है । रात्रि में अंधेरा हो जाने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ रही है । पास के गांव से पुलिस ने कुछ तैराक को बुलवाया गया है । लगभग 8 घंटों से युवक नदी के बीच में फँसा है । संवाद संप्रेषण तक युवक नदी में ही था । युवक कहां का है और कैसे नदी में आया पता नहीं चल सका है । युवक लाल शर्त पहने हुए है । देर रात तक प्रशासन युवक को निकालने में लगी है ।