समस्तीपुर के सत्यम गांधी ने यूपीएससी हासिल की 10वीं रैंक
मिथिला हिन्दी न्यूज :- शान से गर्व किजिए अपने बिहारी पहचान पर, क्योंकि बिहार के छात्रों ने एक बार फिर अपने प्रतिभा का जलवा बिखेरा है। 19 साल के लंबे इंतज़ार के बाद बिहार के कटिहार के रहने वाले शुभम कुमार ने संघ लोक सेवा आोयग (यूपीएससी) की सिविल सर्विसेज परीक्षा 2020 में देशभर में प्रथम स्थान हासिल किया है। इससे पहले बिहार के आलोक रंजन झा ने वर्ष 2001 में यूपीएससी में टॉप किया था। यही नहीं, इस बार बिहार के काफी छात्रों ने टॉप रैंक में अपनी जगह बनाई है। जमुई जिले के प्रवीण कुमार को 7 वीं, समस्तीपुर के सत्यम गांधी को 10वीं रैंक, किशनगंज के अनिल बसाक को 45 वीं, पूर्णियां के आशीष मिश्रा को 52 वीं रैंक मिली है। शुभम, प्रवीण, अनिल और आशीष चारों आईआईटियन हैं।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुभम की इस शानदार सफलता पर ट्वीट करके बधाई दी है।