अपराध के खबरें

मध्याह्न रसोईया संघ ने प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय का किया घेराव ,बैठ गए धरने पर

हमारी मानदेय 1000 वह भी साल में 10 महीने, कुछ तो आप विचार करें

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज शिवहर---कड़ाके के धूप में भी शिवहर जिला भर के मध्यान रसोईया संघ के द्वारा आदर्श मध्य विद्यालय शिवहर से प्रदर्शन करते हुए पहले किसान मैदान उसके बाद समाहरणालय गेट पर प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय गेट पर ही धरना पर बैठ गए हैं।

सैकड़ों की संख्या में मध्यान भोजन के रसोइया स्कीम वर्कर संगठनों के संयुक्त आह्वान पर आज राष्ट्रीय हड़ताल के तहत जिला संरक्षक सह प्रदेश संयोजक वशिष्ठ राऊत चंद्रवंशी के नेतृत्व में तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक कामरेड शत्रुघन सहनी सहित पदाधिकारियों के द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है।

बताया गया है कि 12 सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन धरना प्रदर्शन के बाद प्रशासन को सौंपा जाएगा।

धरना प्रदर्शन में मध्यान भोजन संघ के वक्ताओं के द्वारा मांग किया जा रहा हैं कि साल में 10 महीने ही हम लोगों को 1000 की मानदेय मिलता है जो कहीं से भी न्यायोचित नहीं है।

मांग कर रहे हैं कि हमें भी सरकारी कर्मी का दर्जा दिया जाए,1000 में हमारा जीवन गुजर बसर नहीं हो रहा है। हमारी घर की दयनीय स्थिति है। सरकारी सुविधा एवं पेंशन आदि सहित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है।

धरना प्रदर्शन में जिला अध्यक्ष देवेंद्र राय, रामनरेश राय, धर्मेंद्र चौधरी ,सुनैना देवी, चंद्रिका ठाकुर, राम जन्म महतो ,सुनीता देवी ,रामा शंकर प्रसाद, सहित सैकड़ों की तादाद में मध्यान भोजन के महिला एवं पुरुष रसोईया मौजूद है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live