अपराध के खबरें

जयनगर में नवनिर्मित रेलवे ट्रैक का सीआरएस ने किया निरीक्षण

पप्पू कुमार पूर्वे 

मुख्य रेलवे संरक्षा आयुक्त सीआरएस कोलकाता एएन चौधरी ने शुक्रवार को इंडो नेपाल रेल खंड पर सुरक्षा मानकों को लेकर स्पीडी ट्राईल कर जायजा लिया। उनके साथ समस्तीपुर रेल मंडल प्रबंधक आलोक अग्रवाल समेत अन्य रेलवे के अधिकारी मौजूद थे। सीआरआई शुक्रवार की सुबह गंगा सागर एक्सप्रेस में लगे स्पेशल सैलून से जयनगर पहुंच कर जयनगर ईनरवा रेलवे स्टेशन तक चार किलोमीटर नेपाली रेल खंड का सीआरएस किया। उन्होंने जयनगर से मोटर टाॅली के माध्यम से रेलवे ट्रैक का बारिकी से जयनगर से ईनरवा रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण करने के बाद सीआरएस स्पेशल ट्रेन से जयनगर तक का स्पीडी ट्राईल किया। जयनगर रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय सभागार में डीआरएम ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्पीडी ट्राईल के बाद सभी प्रकार की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एनओसी दिया जाऐगा। जयनगर ईनरवा नेपाल स्टेशन से सीआरएस स्पेशल ट्रेन को 85 किलोमीटर के स्पीड से चार किलोमीटर की दूरी को पांच मीनट में तय किया गया। डीआरएम ने बताया कि पूर्व में उक्त रेल खंड पर 115 किलोमीटर स्पीड से ट्रेन का स्पीडी ट्राईल किया जा चुका है। 
जयनगर रेलवे स्टेशन व रेलवे स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों में विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पूछे गए सवाल के जवाब में डीआरएम ने कहा कि स्टेशन के दक्षिण व उत्तर रेलवे गुमती संख्या 39 सी एवं 40 सी यू टाईप सङक मरम्मती एवं आरक्षण टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाने की जानकारी लोगों के द्वारा मुझे दिया गया है जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करुंगा। सीआरएस के स्पीड ट्रायल से सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही दोनों देशों के लोगों के लिए खुशखबरी आने वाली है और जयनगर जनकपुर कुर्था नेपाल रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा । इस दौरान सिनियर डीसीएम सरस्वती चंद्र, सिनियर डीएसटीई राहुल देव, सिनियर डीएमई, सिनियर डीओएम अमरेश कुमार, सिनियर डीईएन काॅरडिनेटर आरएन झा, सिनियर डीईएन वन विनोद कुमार, सिनियर डीईई आशुतोष झा, आरपीएफ कमांडेंट अरविंद कुमार लाल दास, आरपीएफ इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार, स्टेशन अधीक्षक राजेश मोहन मल्लिक, सीडब्ल्यूएस संजय कुमार, आरपीएफ प्रभारी नागेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद थें ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live